Plagiarism Meaning in Hindi आप यदि किसी और वेबसाइट के कंटेंट को अपना बता कर अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करते है। और उस वेबसाइट को क्रेडिट (Credit) भी नहीं देते है तो यह SEO की दुनिया में साहित्यिक चोरी मतलब Plagiarism कहलाता है। यह थोड़ा डुप्लीकेट कंटेंट की तरह आपको लग सकता है पर ऐसा नहीं है। डुप्लीकेट कंटेंट अलग होता है। आगे उसे भी समझेंगे, यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है या बना चुके है तो आपको यह जरूर समझ लेना चाहिए यदि आप प्लैगियरिज्म कंटेंट इस्तेमाल करते है। तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के रैंक होने के चान्सेस काफी काम हो जाते है क्योकि गूगल समझ लेता है की अपने यह कंटेंट कहा से उठाया है और उस कंटेंट को क्रेडिट भी नहीं दिया है।