mahakumb-2025/dashashwamedh-ghat-aarti-suspended-heavy-pilgrim-crowds | Jairashtra news

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज (Pryagraj) के महाकुंभ में संगम घाट पर मंगलवार देर रात हुई भगदड़ में 60 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे और 30 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल, ये भगदड़ मौनी अमावस्या के पावन मौके पर पवित्र स्नान करने को लेकर मची थी। मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु घाट पर पहुंचे थे। इस अप्रत्याशित और दुःखद घटना से सीख लेते हुए अब आने वाले अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने कई अहम इंतजाम किए (Religious event restrictions) हैं। बसंत पंचमी के दिन आयोजित होने वाले अमृत स्नान के लिए प्रयागराज में संगम घाट पर बंदोबस्त को चाक-चौबंद कर दिया गया है। अहम बात यह कि भगदड़ के बाद महाकुंभ में अब हालात सामान्य हो रहे हैं और लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है। इस बीच प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने का इंतजाम किया है जिसका असर दिख रहा है। भीड़ छंटने से श्रद्धालु अब आसानी से स्नान कर पा रहे हैं। बता दें कि महाकुंभ के 18 दिनों में 27 करोड़ 58 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं।